Chemistry Objective Questions (MCQ) In Hindi


21. हाइड्रोजन की जलाने से क्या बनेगा?
a. ऑक्सीजन
b. राख
c. मिट्टी
d. पानी
Ans- d

22. मायोग्लोबिन में कौन सी धातु होती है?
a. तांबा
b. चांदी
c. सोना
d. लोहा
Ans- d


23. एस्प्रिन कहां से मिलता है?
a. पेट्रोलियम से
b. पृथ्वी से
c. एक पेड़ से
d. एसिडों के रासायनिक अभिक्रिया से
Ans- c

24. पीतल में कौन कौन सी धातु है?
a. तांबा और निकेल
b. निकेल और जास्ता
c. मैग्निशियम और जस्ता
d. तांबा और जस्ता
Ans- d

25. तैरने के तालाब में तैरने से मनुष्य की त्वचा जल जाती है?
a. अवरक्त किरण के कारण
b. क्लोरीन के कारण
c. ऊष्मा के कारण
d. प्रबैंगनी किरण के कारण

Ans- d

26. जब वैधुत्तिक ऊर्जा गति में परिवर्तित होती है तब –
a. ऊष्मा की कोई हानि नहीं होती
b. 50% ऊष्मा की हानि होती है
c. 30% ऊष्मा की हानि होती है
d. 80% ऊष्मा की हानि होती है
Ans- c

27. शक्कर के किंवन से क्या बनता है?
a. इथाइल एल्कोहल
b. मीथाईल एल्कोहल
c. एसिटिक एसिड
d. क्लोरोफिल
Ans- a

28. आमतौर पर सुरक्षा फ्यूज लगाने के लिए प्रयोग होने वाला तार किस पदार्थ का बना होता है?
a. टिन
b. सीसा
c. निकेल
d. टिन और सीसा का एक मिश्रधातु
Ans- d


29. पीतल के बर्तन को कलई करते समय गरम बर्तन की सफाई के लिए प्रयोग किए जाने वाले अमोनियम क्लोराइड चूर्ण से निकलने वाला धुआं है –
a. अमोनिया का
b. कार्बन मोनोऑक्साइड का
c. क्लोरिक एसिड का हाइड्रो
d. अमोनिया और हाइड्रोक्लोरिक एसिड का
Ans- d

30. जस्ते का एक आयतन भाग ( घनत्व 7100 कि ग्रा / घन मीटर) को दो आयतन भाग तांबा ( घनत्व 8900 कि ग्रा / घन मीटर) से मिलाने पर पीतल बनता है। पीतल का घनत्व है –
a. 8900 कि ग्रा / घन मीटर
b. 8300 कि ग्रा / घन मीटर
c. 9500 कि ग्रा / घन मीटर
d. 9800 कि ग्रा / घन मीटर
Ans- b

3 thoughts on “Chemistry Objective Questions (MCQ) In Hindi”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top