नीति आयोग || NITI Aayog


नीति आयोग (Think Tank)
NITI Aayog – National Institution for Transforming India

उद्देश्य – सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर सरकार को सलाह देना ताकि सरकार ऐसी योजना का निर्माण करे जो लोगों के हित में हो

पूर्वर्ती संस्था – योजना आयोग (Top to Bottom Approach)

नीति आयोग – Bottom to Top Approach

स्थापना – 1 जनवरी 2015 (केन्द्र सरकार द्वारा)

– यह एक कार्यकारी निकाय है (गैर संवैधानिक)

प्रथम अध्यक्ष – नरेंद्र मोदी
प्रथम उपाध्यक्ष – अरविंद पंगढ़िया

वर्तमान में :

अध्यक्ष – नरेंद्र मोदी
उपाध्यक्ष – सुमन के बेरी
CEO – श्री परमेस्वरम अय्यर
पूर्णकालिक सदस्य – विनोद पाल, रमेश चन्द्र, Dr VK Saraswat, Dr Arvind Virmani
पदेन सदस्य – अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर
विशेष आमंत्रित सदस्य – नितिन गड़करी, पीयूष गोयल, राव इंद्रजीत सिंह, अश्विनी वैश्नव, वीरेंद्र कुमार

नीति आयोग को 2 हब में बांटा गया है :

  • टीम इंडिया हब – राज्यों और केंद्र के बीच में समन्वय स्थापित करना
  • नॉलेज एंड इनोवेशन हब – नीति आयोग को बेहतर बनाने का काम

संरचना : 1 अध्यक्ष (प्रधानमंत्री) + उपाध्यक्ष + CEO + गवर्निंग काउंसिल + क्षेत्रीय परिषद + पूर्णकालिक सांगठनिक ढांचा + विशेष आमंत्रित

  • गवर्निंग काउंसिल के सदस्य – राज्यों (तथा दिल्ली और पुद्दुचेरी) के मुख्यमंत्री, केन्द्र शासित प्रदेशों के लेफ्टिनेंट गवर्नर
  • क्षेत्रीय परिषद के सदस्य – प्रधानमंत्री या उनके द्वारा नामित व्यक्ति
  • पूर्णकालिक सदस्य – 4 पदेन सदस्य (प्रधानमंत्री द्वारा नामित), 4 पूर्णकालिक सदस्य, 2 पार्ट टाइम सदस्य
  • विशेष आमंत्रित सदस्य – प्रधानमंत्री द्वारा आमंत्रित

प्रधानमंत्री नीति आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है

रैंक :
उपाध्यक्ष = केबिनेट मंत्री के समकक्ष
4 पूर्णकालिक सदस्य = राज्यमंत्री के पद के समकक्ष
CEO(प्रधानमंत्री द्वारा नामित) = भारत सरकार के सचिव के समकक्ष

कार्य :

  •  राष्ट्रीय विकास में राज्यों की भागीदारी को बढ़ाना
  • ग्राम स्तर पर योजना बनाने  तंत्र को विकसित करना

नीति आयोग द्वारा जारी किया जाने वाला सूचकांक :

  • भारत नवाचार सूचकांक
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य सूचकांक
  • ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स
  • संयुक्त जल प्रबंधन सूचकांक
  • स्कूली शिक्षा गुणवत्ता सूचकांक
  • डाटा गवर्नेंस इंडेक्स

India 2031-32 : Vision, Strategy and Action Agenda

  • लक्ष्य – साल 2031-32 तक भारत को समृद्ध, अति शिक्षित, स्वस्थ, सुरक्षित और भ्रष्टाचार मुक्त देश में तब्दील करना, जहां बिजली की प्रचूरता हो और जहां का पर्यावरण बिल्कुल स्वच्छ हो।
  • इसके लिए तीन स्तर पर रणनीति तैयार होगी…
  • पंद्रह वर्षीय विजन डॉक्युमेंट: 2017-18 से 2031-32 तक
  • सात वर्षीय रणनीति: 2017-18 से 2023-24 तक
  • त्रिवर्षीय कार्ययोजना: 2017-18 से 2019-20

Agenda 75 – अभिनव भारत हेतु कार्य नीति

  • स्थापना – 2018
  • नीति आयोग द्वारा शुरू किया गया 
  • लक्ष्य – 2022-2023 तक नए भारत का निर्माण
  • 41 महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए

विजन 2035 :

  • एक श्वेतपत्र, जिसे COVID-19 महामारी के बाद जारी किया गया
  • उद्देश्य – भारत की जन स्‍वास्‍थ्‍य निगरानी प्रणाली को अधिक प्रतिक्रियाशील बनाना, केन्‍द्र और राज्‍यों के बीच बीमारी की पहचान करना
  • 14 दिसंबर 2020 को जारी किया गया

अन्य तथ्य:

  • Navigating the New Normal – june2020 में कोविड 19 हेतु
  • दादा दादी, नाना नानी अभियान
  • आत्मनिर्भर भारत नवाचार एप

संबंधित विभाग : विकास निगरानी व मूल्यांकन कार्यालय, राष्ट्रीय क्ष्रम अर्थशास्त्र शोध एवं विकास संसाधन

नीति आयोग के मार्गदर्शक सिद्धांत :

  • अंत्योदय
  • समावेशिता
  • गांव
  • डेमोग्राफिक डिविडेंड
  • जन सहभागिता etc.

MPPSC Prelims 2022 60 Days Program
Books & Refrences For MPPSC 2022
MPPSC 2022 New Syllabus

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *