बक्सर का युद्ध से सम्बंधित Objective Questions (MCQ)


1. बक्सर का युद्ध कब लड़ा गाय –
a. 23 अक्टूबर 1764
b. 17 अगस्त 1764
c. 28 जनवरी 1764
d. 7 मार्च 1764
Ans- a

2. सम्राट शाह आलम द्वितीय ने इस्ट इंडिया कंपनी को बिहार, बंगाल तथा उड़ीसा की दीवानी प्रदान की –
a. 12 अगस्त 1765
b. 18 अगस्त 1765
c. 29 अगस्त 1765
d. 21 अगस्त 1765
Ans- a

3. बक्सर का युद्ध किनके किनके बीच लड़ा गया था –
a. अंग्रेज़ और मीर जाफर, शाह आलम द्वितीय
b. अंग्रेज़ और मीर कासिम, शुजाऊदौला, शाह आलम द्वितीय
c. अंग्रेज़ और सिराजुद्दौला, मीर जाफर, शाह आलम द्वितीय
d. सिराजुद्दौला और मीर कासिम, शाह आलम द्वितीय, शुजाऊदौला
Ans- b

4. बक्सर के युद्ध में अंग्रेज़ी सेना का नेतृत्व कौन कर रहा था ?
a. जॉन ला
b. जॉब चार्नाक
c. नॉर्मन लेस्ली
d. हेक्टर मुनरो
Ans- d

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *