Current Affairs


इस आर्टिकल में हम Current Affairs का Monthly संकलन प्रस्तुत कर रहे हैं। जैसा की हम जानते है आजकल विभिन्न प्रत्योगिता परीक्षा में Current Affairs से पूछे जाने वाले प्रश्नो की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। विभिन्न प्रत्योगिता परीक्षाओं में इस सेक्शन से कम से कम से कम 15 से 20 % प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। इसमें देश, विदेश, विज्ञान, अर्थशास्त्र, खेल-कूद आदि से जुड़े नवीनतम समाचार होते हैं। यह सेक्शन बहुत scoring होता है, क्योंकि इसमें टू द पॉइन्ट प्रश्न पूछे जाते हैं। अगर सही रणनीति से इस पर फोकस किया जाए तो कम समय में ही इस विषय पर अपनी पकड़ मजबूत की जा सकती है। अतः विद्यार्थियों को यह सलाह दी जाती है की वे इस सेक्शन की महत्ता को समझते हुए इस सेक्शन में कड़ी मेहनत करें।

अगर आप SSC, Banking , Railway, UPSC, State PCS (जैसे- UPPSC, BPSC, MPPSC, RPSC, JPSC, आदि ), Police Sub-Inspector, ESI, Group C, Group D आदि किसी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहें है, तो यह सेक्शन आपके लिए बहुत ही उपयोगी और महत्वपूर्ण है।

February 2020 Current Affairs

March 2020 Current Affairs

2 thoughts on “Current Affairs”

  1. Devendra Kumar mandal

    Sir hame BPSC teacher ki taiyari karna hi hi sir please ??????????????? help me
    Current affairs 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top