अधिक प्रभावी तरीके से पढ़ाई कैसे करें(How to study more effectively)

Posted on June 23, 2024June 23, 20241 Comment on अधिक प्रभावी तरीके से पढ़ाई कैसे करें(How to study more effectively)

प्रस्तावना:

सफलता के शिखर तक पहुंचना हर व्यक्ति का सपना होता है। यह शिखर केवल मेहनत और समर्पण से ही हासिल किया जा सकता है। यह ब्लॉग पोस्ट उन सभी छात्रों के लिए है जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और एक अच्छी सरकारी नौकरी लेकर अपने कैरियर को एक निश्चित दिशा देना चाहते हैं।

1. लक्ष्य निर्धारित करें:

सफलता की यात्रा में पहला कदम है अपने लक्ष्य को स्पष्ट रूप से निर्धारित करना। और जब एक बार आपका लक्ष्य निर्धारित हो जाए तो आप उस लक्ष्य को अंगीकार कर लें। याद रखे की ये वही लक्ष्य है जो आपकी ज़िन्दगी बदलने वाला है। ये लक्ष्य आपके आगे की राह को और आसान बनाने वाला है। अपनी पूरी तैयारी के दौरान आपको अपने लक्ष्य से भटकना नहीं होता है। ” ध्यान योग अर्जुन से सीखो बस मछली की आँख को देखो ” इस पंक्ति का समरण करें और लक्ष्य को पाने के लिए इतनी मेहनत करें जितनी मेहनत कोई और ना कर सके।

2. समय प्रबंधन:

एक सुव्यवस्थित अध्ययन योजना बनाएं और उसे कठोरता से पालन करें। “Time is money” “Time and Tide wait for none” इन कहावत के अर्थ को समझें। हर किसी चीज़ के लिए एक निचित समय होना चाहिए। आपको सिर्फ तैयारी करने में ही समय नहीं व्यतीत करना है। एक सामान्य विद्यार्थी को किसी सरकारी नौकरी की तैयारी करने में अमूमन डेढ़ से दो साल लगता है। इससे पहले आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है। अगर आप डेढ़ से दो साल तक नियमित रूप से एक अच्छी स्ट्रेटेजी के साथ और पूरी ईमानदारी से मेहनत करते है तो दो साल के अंदर आप किसी न किसी एग्जाम को क्रैक करने में सफल रहेंगे। यदि आपको तैयारी करते हुए दो साल से अधिक वक़्त बीत चूका है तो आपको अपनी स्ट्रेटेजी में बदलाव लाने की जरुरत है। तथा आपको अपने लक्ष्य पर फोकस बढ़ाने की जरुरत है।

3. सही संसाधन और सामग्री:

सही अध्ययन सामग्री का चयन करें। आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अनेक संसाधन उपलब्ध हैं। मान्यता प्राप्त किताबें, ऑनलाइन कोर्स, और मॉक टेस्ट आपकी तैयारी में सहायक हो सकते हैं।

4. नियमित अभ्यास:

नियमित अभ्यास आपकी तैयारी को मजबूती देते हैं। आपका किसी विषय पर कितनी पकड़ है ये आपके नियमित अभ्यास पर ही निर्भर करता है। आप कितनी बार किसी विषय का रिविज़न करते है, आपको अपने नोट्स का रिविज़न करने में कितना वक्त लगता है। आप इतनी बार किसी विषय का रिविज़न कर लें की अच्छे से रिविज़न करने में एक से दो घंटे का ही समय लगे। दूसरी बात आप प्रतिदिन कितने प्रश्नो का अभ्यास करते है। अगर वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की बात की जाए तो कम से कम एक सौ वस्तुनिष्ठ प्रश्न प्रतिदिन आपको हल करने चाहिए। आप जितना ज्यादा प्रश्नों को हल करेंगे आप अपनी सफलता उतनी ज्यादा सुनिचित करेंगे। इसके अलावा जब परीक्षा में दो महीने के करीब का समय बचे तो ये कोशिश करनी चाहिए कि हफ्ते में कम से कम चार मॉक टेस्ट अवश्य दें। पहले हुए परीक्षा में पूछे गए प्रश्न तो आपको कंटस्थ याद होने चाहिए।

5. प्रेरणा और मनोबल:

तैयारी के दौरान हताश होना एक सतत प्रक्रिया है। परन्तु अभ्यार्थी को ये याद रखना चाहिए कि हताश होने से कुछ हासिल नहीं होता है। आप जितने समय तक हताश होते हैं दूसरों से आप उतने पीछे होते चले जाते है। आप हताश हों या निराश हो आपको तैयारी तो करनी ही है। तो निराशा को ज्यादा समय तक अपने ऊपर हावी ना होने दें। इसकी वजह से समय की बर्बादी नहीं होनी चाहिए। क्यूंकि इससे भी मानसिक दबाब बढ़ता है। एक बात और, आप जितना बड़ा करने की कोशिश करते हैं, आपको उतना ज्यादा मानसिक दबाब से गुजरना पड़ता है। यदि सेलेक्शन नहीं हो रहा है इसका मतलब है कि आपकी स्ट्रेटेजी कहीं ना कहीं गलत है। सही स्ट्रेटेजी बनायें और इतना ज्यादा मेहनत कर लें की गर्व से कह सकें कि आपसे ज्यादा मेहनत कोई नहीं कर सकता। बस फिर आपकी जीत पक्की है।

6. स्वस्थ जीवनशैली:

एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। अपनी दिनचर्या में योग, ध्यान और नियमित व्यायाम को शामिल करें। स्वस्थ आहार लें और पर्याप्त नींद लें ताकि आप ताजगी महसूस कर सकें और अपनी पढ़ाई में पूरा ध्यान दे सकें।

7. आत्म-विश्लेषण:

समय-समय पर अपनी प्रगति का मूल्यांकन करें। अपने अध्ययन के दौरान आपने क्या सीखा, किन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है, इन सबका विश्लेषण करें। इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं या नहीं।

8. धैर्य और निरंतरता:

सफलता एक दिन में नहीं मिलती। इसके लिए धैर्य और निरंतर प्रयास की आवश्यकता होती है। छोटी-छोटी असफलताओं से निराश न हों। उन्हें सीखने का अवसर मानें और अपने लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ते रहें।

निष्कर्ष:

सफलता की शिखर तक पहुंचना कठिन हो सकता है, लेकिन यह असंभव नहीं है। सही दृष्टिकोण, नियमित अभ्यास, और अटूट धैर्य से आप निश्चित रूप से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। याद रखें, हर छोटी मेहनत और प्रयास आपको आपके शिखर के करीब ले जाती है। अपने सपनों को साकार करने के लिए मेहनत करें और सफलता की शिखर को छूने के अपने सफर का आनंद लें।

आपकी सफलता की यात्रा मंगलमय हो!

बम्पर वैकेंसी 2021 – बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग में इंजीनियर और क्लर्क की 9570 पदों पर होगी बहाली

Posted on August 2, 2021August 2, 2021  Leave a comment on बम्पर वैकेंसी 2021 – बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग में इंजीनियर और क्लर्क की 9570 पदों पर होगी बहाली

bihar

बिहार के ग्रामीण विकास विभाग में वर्ष 2021 में बंपर वैकेंसी आने वाली है। विभागीय स्तर पर ग्रामीण सड़क की मरम्मत के लिए जूनियर इंजीनियर, सर्वेयर, लोअर डिवीजन क्लर्क आदि पदों के लिए कुल 9570 पदों पर बहाली होनी है। राज्य कैबिनेट से मंजूरी लेने के बाद बहाली की अधियाचना सम्बंधित आयोग को भेजा जायेगा।

विभाग के अधीन कुल 1070 सेक्शन है। हर सेक्शन में एक जूनियर इंजीनियर, एक सर्वेयर जो आईटीआई उत्तीर्ण होंगे, एक वर्क सरकार, लोअर डिवीजन क्लर्क तथा एक कार्यालय अनुसेवक की बहाली होगी।

Bihar Amin Mock Test-1

Posted on May 12, 2020May 22, 2020  Leave a comment on Bihar Amin Mock Test-1

General Instructions :

  1. This Mock Test contains 75 questions in all.
  2. All questions carry equal marks.
  3. There will be no negative marking. Attempt all questions.
  4. Total duration of the examination is 135 Min.
  5. Your clock will be set at the server. The countdown timer at the top left corner will display the remaining time available for you to complete the examination. When the timer reaches zero, the examination will end by itself.
  6. The question palette displayed on the top of screen will show the status of each question.

To answer a question, do the following :

  1. Click on the question number on the question palette on the top of your screen go to that numbered question directly. Note that using this option does not save your answer to current question.
  2. Click on the Next button to save your answer for the current question and then go to the next question.
  3. While attempting any question you can mark it for review by clicking on review question button.
  4. To select your answer , click on the button of one of the options.
  5. To change your chosen answer , click on the button of another option.
  6. To save your answer, you must click on Next button.

!! All The Best !!